माँ ज्वाला धाम उचेहरा के दर्शन हेतु उत्तर भारत के श्रद्धालु नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से रेल गाड़ी से नौरोजाबाद स्टेशन पर उतर कर जीप व टैक्सी द्वारा माँ ज्वाला धाम पहुँच सकते है।
पूर्व भारत के लोग रेल यात्रा से कटनी पहुँच सकते है वहाँ से नियत अंतराल पर लोकल रेल की सेवा उपलब्ध है, पश्चिम और दक्षिण भारत से आने वाले भक्त भोपाल के रास्ते नौरोजाबाद पहुँच सकते है।
नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में आपको आसानी से उचेहरा में माँ ज्वाला जी के दर्शन के लिए गैर सरकारी वाहन मिल जाएगा। परिसर पहुंचने पर माँ ज्वाला जी का विशाल मुख्य द्धार है। इस मुख्य द्धार से आप मंदिर परिसर में पहुँचते है। यंहा दो पहिया, चार पहिया वाहन पार्किंग, जूता चप्पल रखने को उचित निःशुल्क व्यवस्था है।
मंदिर परिसर में ढेर सारी दुकानें है, जंहा से आप मन मुताबिक पूजन सामग्री नारियल, चुनरी पुष्प माला आदि प्राप्त कर सकते है।
दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए ठहरने, खाने, पीने की व्यवस्था माँ ज्वाला सेवा समितीत द्वारा की जाती है। इस प्रकार माँ ज्वाला उचेहरा वाली का महात्म कथा सम्पन्न हुई।
“सब मिलकर प्रेम से बोलो जय माता दी”
“अनुशासन ही उद्देश्य और उपलब्धि के बीच का सेतु है।“